
Ghughli, Maharajganj : बढ़ती ड्रोन संबंधी अफवाहों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से घुघली थाना परिसर में रविवार को क्षेत्र के सभी ड्रोन संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान सभी पंजीकृत एवं निजी ड्रोन ऑपरेटरों को बुलाकर उनके ऑपरेटिंग यूनिट थाने में जमा कराए गए। साथ ही ड्रोन संचालन के नियमों और शर्तों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति किसी भी सार्वजनिक स्थान अथवा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में ड्रोन का प्रयोग न किया जाए। ड्रोन उड़ाने से पूर्व आवश्यक अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति या नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में क्षेत्र में ड्रोन और चोरी से संबंधित अफवाहें फैल रही हैं, जिनसे आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल बन रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।
थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों और संचालकों से अपील किया कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं।
ये भी पढ़ें: Bahraich : बिजली का झटका लगने से बालिका की दर्दनाक मौत
सीएम धामी ने कहा, नकल माफिया ने रचा है प्रश्न पत्र लीक करने का षड्यंत्र