
भास्कर ब्यूरो
चौक बाजार,महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा थरुआ निवासी 45 वर्षीय चन्द्रभान पुत्र हंशु सोमवार की शाम घर से बाइक लेकर घूमने निकला था। वापस घर आते समय ग्राम सभा बड़हरा रानी टोला मौनहिया से 100 मीटर पूरब जैसे ही पुल के पास पहुंचा की गाड़ी अनियंत्रित होकर उत्तर तरफ गड्ढे में जा गिरी जिससे चन्द्रभान बाइक के नीचे दब गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। सुबह घटना की सूचना मिलते ही पूरे घर मे कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस शव का पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा थारुआ निवासी चन्द्रभान सोमवार की शाम पत्नी नीता से यह कर घर से निकला कि हम लड़के राहुल से मिलने महराजगंज जा रहे है। घर से बाइक लेकर निकल पड़ा और लड़के राहुल से महराजगंज मिला और लड़के ने कहा कि पिता जी आप घर जाईये।और हम देर शाम तक आएंगे इतने में चन्दभान बाइक लेकर महराजगंज से घर के लिए निकल गया और घर न जाकर जंगल फ़रजनदली के तरफ निकल गया और वापस घर आते समय जैसे ही बड़हरा रानी टोला मौनहिया से 100 मीटर पूरब पहुंचा की अनियंत्रित बाइक पुल के समीप गड्ढे में जा गिरी जिससे चन्द्रभान बाइक के नीचे दब गया और पूरी रात दबा रहा।जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। लड़का महराजगंज से जब घर पहुचा तो फोन से पता लगाने का काफी कोशिश किया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो बाइक के नीचे दबा आदमी को देख शोर मचाया शोर कों सुनकर आस पास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई ।और किसी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी ।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय व कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया पास में पड़े मोबाइल से पता चला की शव लखिमा थरुआ निवासी चन्द्रभान का है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया। घटना के बाद सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।