महराजगंज: ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से चालक की मौत

भास्कर ब्यूरो
चौक बाजार,महराजगंज। कोतवाली थाना क्ष्रेत्र के ग्राम सभा अरनहवा निवासी रामसवारे पटेल पुत्र कम्मल दास उम्र 62 वर्ष अपने ट्रैक्टर ट्राली से रामपुर बुजुर्ग स्थित जनता ईंट उद्योग पर रोजाना की तरह मिट्टी गिरा रहा था तभी ट्राली का ढाला खोलकर ट्रैक्टर पर चढ़ते समय अचानक पैर फिसल गया।और मिट्टी लदा ट्रैक्टर ट्राली पीछे के रास्ते खेत में पलट गया जिससे पहिए के नीचे रामसवारे दब गये।जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।

घटना को देख मुकामी लोगों ने शोर मचाया शोर को सुन अगल बगल के तमाम लोग जुट गए। किसी ने घटना की सूचना बागापार चौकी पुलिस को दी।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी बागापार अनघ कुमार मौके पर पहुँच कर घटना का जायजा लिया साथ हीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया। घटना को सुन नात रिश्तेदारों व शुभ चिंतको ने पीड़ित के घर पहुच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

इस सम्बंध में चौकी प्रभारी अनघ कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा करा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें