
- 11 जुलाई से शुरू हो रहा श्रावण मास, भक्तों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
Maharajganj: सावन पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने प्रसिद्ध पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर पहुंचकर निरीक्षण किया। सावन मेले के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए मातहतों को निर्देश दिया। खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतने और सादे कपड़ों में सुरक्षा कर्मियों को पर्याप्त संख्या में तैनात करने को कहा।
पंचमुखी शिवमन्दिर पहुंचकर अधिकारियों ने श्रावण मास में लगने वाले वाले मेले की तैयारियों की हकीकत परखी। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष सतर्कता बरतने और सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात रखने का निर्देश दिया। मेले की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से करने का निर्देश दिया।इस मौके पर डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेंद्र मीणा ने मंदिर में पूजन-अर्चन व जलाभिषेक किया।11 जुलाई से शुरू होने वाले सावन मेले की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य सभी मुद्दों पर अधिकारियों ने चर्चा की।
मेले में आए हुए सभी श्रद्धालु शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए प्रशासन बेहद सजग व जागरूक है। मेले में भीड़ बेतरतीब ना हो इसके लिए जगह-जगह प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। साथ ही मेले की निगरानी के लिए मंदिर के चारों तरफ 28 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।
अराजक तत्वों पर निगरानी की जाएगी। मंदिर परिसर की सफाई, बिजली, पानी, शौचालय व्यवस्था ठीक करने, मेले की व्यवस्था में लगे कर्मचारियों के रहने व खाने पीने की व्यवस्था पर चर्चा के साथ दुकानदारों एवं श्रद्धालुओं को समुचित सुरक्षा/सुविधा के लिए मातहतों को डीएम-एसपी ने आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम नन्द प्रकाश मौर्य, सीओ अनुज कुमार सिंह, नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल, बीडीओ शमा सिंह और ठूठीबारी प्रभारी कोतवाल महेन्द्र मिश्र मौजूद रहे।मंदिर के पुजारी ध्यानचंद गिरी, मुन्ना गिरी, हृदेशमणि त्रिपाठी, अवनेंद्र कुमार टेनी सत्यम समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे। दुकानदारों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
ट्रंप का टैरिफ बम : जापान-कोरिया के बाद अब इन देशों पर वार… आखिर में दी ये चेतावनी
https://bhaskardigital.com/trumps-tariff-bomb-after-japan-korea-now-attack-on-these-countries-finally-gives-this-warning/
Ajab -Gajab : चचा जी के ठुमकों ने मचाया इंटरनेट पर तूफान, ‘कजरारे’ गाने पर किया ऐसा डांस कि लोग बोले – ऐश्वर्या भी शरमा जाएं!
https://bhaskardigital.com/ajab-gajab-chacha-jis-dance-created-a-storm-on-the-internet-he-danced-on-the-song-kajraare-in-such-a-way-that-people-said-even-aishwarya-would-blush/