महराजगंज : डीएम एसपी ने फहराया तिरंगा, जनपद वासियों को दीं शुभकामनाएं

महराजगंज। पूरे देश में 76 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस मौके पर महराजगंज कलेक्ट्रेट परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को शान से फहराया। इस गौरवपूर्ण समारोह में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, तथा जनपद के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण के उपरांत अपने सम्बोधन में सभी जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और देशभक्ति व एकता के महत्व को रेखांकित किया। और सभी को सविंधान के प्रति शपथ दिलाई। उन्होंने संविधान निर्माताओं के योगदान को याद करते हुए कहा कि हमारा संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का संदेश देता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे देश के विकास और प्रगति में अपना योगदान दें।

अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी अनुनय झा ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला और सभी नागरिकों से स्वच्छता, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा –

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में भव्य समारोह आयोजित किया गया, जहां पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों समेत गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और संविधान की गरिमा को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने पुलिस विभाग के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सभी का योगदान सराहनीय है।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। इन पुलिसकर्मियों को उनके साहस, समर्पण और अनुकरणीय सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देता है, बल्कि समाज में पुलिसकर्मियों के योगदान को भी सम्मानित करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल प्रयागराज महाकुंभ में मीडिया की शिकायत के बाद मेलाधिकारी महाकुंभ IAS विजय किरण आनंद बेहद नाराज़ दिखे.. कानपुर के मैनावती मार्ग पर GD गोयनका स्कूल की बस पलटी, कई बच्चे घायल। मोनालिसा ने बताई महाकुंभ छोड़ने की वजह रेलवे ग्रुप – डी की नई भर्ती मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन