महराजगंज : राजस्व संग्रह समीक्षा बैठक में बोले डीएम- वसूली पूरा कराएं

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज : जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर निर्धारण, राजस्व संग्रह और प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आबकारी, व्यापार, परिवहन, जीएसटी और अलौह खनन वसूली में प्रगति की जानकारी ली और लक्ष्य के अनुसार कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने के लिए सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया। डिजी शक्ति योजना के तहत 94 प्रतिशत स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया और इसे पूरा करने के लिए निर्देश दिए। मंडी आय की शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करने के लिए सभी मंडी निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए। आबकारी विभाग को भी राजस्व संग्रह में वृद्धि के लिए प्रयासों को और तेज करने की सलाह दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी समय सीमा में आवेदनों का निस्तारण करते हुए डाटा फीडिंग का कार्य अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित करें, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, समस्त एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, सभी तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मेडिकल कालेज से चोरी गया बच्चा बरामद कोर्ट में बच्चे भी दे सकते हैं गवाही महाशिवरात्रि पर रंग बदलते हैं ये शिवलिंग जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा