
- सभी निकायों को राजस्व बढ़ाने का निर्देश,परिवहन,भूतत्व व खनिकर्म राज्यकर विभाग को प्रवर्तन बढ़ाने का भी निर्देश
- डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण कराने का निर्देश
महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। जिलाधिकारी ने आबकारी, राज्य कर, परिवहन, विद्युत देय एवं अलौह खनन वसूली आदि में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी निकायों को राजस्व बढ़ाने का निर्देश दिया।परिवहन, भूतत्व व खनिकर्म, , राज्यकर विभाग को प्रवर्तन बढ़ाने का निर्देश दिया। राज्यकर विभाग की कर वसूली में विगत वर्ष की तुलना में कमी होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उपायुक्त राज्यकर को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही लक्ष्य की तुलना में कम राजस्व वसूली करने वालों अधिकारियों को भी स्पष्टीकरण जारी करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने परिवहन,विद्युत और आबकारी विभाग को राजस्व बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।
खनन के संदर्भ में रॉयल्टी प्राप्ति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के रॉयल्टी संबंधी अभिलेखों की जांच करने और आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही ईंट भट्ठों को विनियमन शुल्क जमा करने हेतु नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने डीआईओएस को डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण कराने का निर्देश दिया। विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया।
अभियान चलाकर वादों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया। कहा कि सभी मैजिस्ट्रेट सुनिश्चित करें कि 01 से 05 वर्ष के बाद लंबित न रहें। उन्होंने आईजीआरएस निस्तारण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि आईजीआरएस निस्तारण में एसओपी का पालन अवश्य हो। उन्होंने प्रति न्यूनतम दो बार आईजीईएस पोर्टल को खोलें। निस्तारण आख्या के साथ फोटो और स्पॉट मेमो को जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो और निस्तारण आख्या की एक प्रति शिकायतकर्ता को अवश्य दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी समयसीमा में आवेदनों को निस्तारित करते हुए डाटा फीडिंग का कार्य अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित कराएं, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। बैठक में एडीएम डॉ प्रशांत कुमार, एडीएम नवनीत गोयल, समस्त एसडीएम,जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह,सदर तहसीदार पंकज शाही, अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।