
भास्कर ब्यूरो
- उपमंडी स्थल के लिए 29.099 एकड़ किया गया है अधिग्रहण,12 एकड़ में 13.40 करोड़ लागत से बनना है मंडी
- डीएम ने चौक रोड़ की तरफ वैकल्पिक बनाने का दिया निर्देश, लापरवाही स्वीकार्य नहीं
Partawal, Maharajganj : जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार को मंडी समिति परतावल के निर्माणाधीन नवीन उपमंडी स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शेड, दुकानों, सड़क निर्माण सहित अन्य संरचनात्मक कार्यों को देखा और कार्यदाई संस्था को निर्देशित किया कि सभी कार्य दिसंबर 2025 तक हर हाल में पूर्ण कर लिए जाएं।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात कही और थर्ड पार्टी से जांच कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने चौक रोड की तरफ एक वैकल्पिक द्वार बनाने का सुझाव दिया,जिससे मंडी में आवागमन सुगम हो सके। उन्होंने उपमंडी स्थल में अतिथि गृह और मंडी सचिव के आवास के लिए प्रस्ताव भेजने का भी निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यस्थल पर नियमित निगरानी रखी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक मंडी परिषद गोरखपुर मंडल सरोज कुमार ने जानकारी दी कि उपमंडी स्थल का कुल क्षेत्रफल 29.099 एकड़ है,जिसमें से 12 एकड़ में निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना की कुल लागत 13.40 करोड़ रुपये है और कार्य प्रारंभ तिथि 3 जनवरी 2024 निर्धारित की गई थी। अब तक शासन से 786.15 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है और लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।निर्माणाधीन उपमंडी स्थल में 10 बी श्रेणी की दुकानें, 10 सी श्रेणी की दुकानें, फल एवं सब्जी मंडी हेतु 10 सी श्रेणी की दुकानें प्रस्तावित हैं। इसके अतिरिक्त 12×60 मीटर और 12×78 मीटर के दो नीलामी चबूतरों का निर्माण भी प्रस्तावित है। साथ ही बैंक भवन, सचिव कार्यालय, शौचालय, वाटर स्टैंड पोस्ट, आंतरिक सड़कें और नालियों का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक मंडी सरोज कुमार,सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड करन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।













