महराजगंज : डीएम ने निर्माणाधीन क्रिटिकल केयर अस्पताल का किया निरीक्षण

भास्कर ब्यूरो

  • जिला अस्पताल में 15.85 करोड़ की लागत से बन रहा 50 शैय्या का क्रिटिकल अस्पताल

महराजगंज। जिला अस्पताल में निर्माणाधीन 50 शैय्या के क्रिटिकल केयर अस्पताल का जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रीन जोन, लिफ्ट लॉबी, एग्जामिनेशन रूम, आईसीयू कक्ष, आइसोलेशन कक्ष आदि को देखा।परियोजना के विलंबित होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए अस्पताल का कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण करने और संबंधित कॉन्ट्रैक्टर पर विलंब शुल्क अधिरोपित करने का निर्देश दिया। उन्होंने फायर फाइटिंग, विद्युत संबंधी कार्य, जल संयोजन आदि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने हेतु निर्देशित किया।

सीएमएस को भवन निर्माण की गुणवत्ता की जांच के लिए जिलास्तरीय तकनीकी समिति के गठन कराने का निर्देश दिया। विद्युत संयोजन के संदर्भ में सहायक अभियंता यूपीपीसीएल को 33 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया। कहा कि ट्रांसफार्मर लगवाने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि पूरे परिसर की साफ सफाई कार्यदाई संस्था सुनिश्चित करे। हैंडओवर से पूर्व सभी कार्य देखे ताकि हैंडओवर के बाद कोई समस्या न हो।

जिलाधिकारी ने अस्पताल भवन के छत का निरीक्षण करते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था सुनिश्चित करे कि छत पर कहीं भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, जिससे भविष्य में सीलन की समस्या पैदा हो। उन्होंने कहा कि अस्पताल बेहद संवेदनशील भवन होता है। इसलिए प्रत्येक कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसको सुनिश्चित करें। अगर निर्माण कार्य में शिथिलता अथवा अनियमितता की बात सामने आती है तो कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।

50 शैय्या क्रिटिकल अस्पताल की लागत 15.85 करोड़ है, जिसमें तीन मंजिला भवन तैयार हो रहा है। इस परिसर में गंभीर और संक्रामक प्रकृति के रोगी भर्ती किए जाएंगे।निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, सीएमएस डॉ ए.के. द्विवेदी, डॉ ए.वी. त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें