महराजगंज : देर रात निरीक्षण पर निकले डीएम, अलाव व रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

महराजगंज। जिले में लगातार बढ़ रही शीतलहर के बीच प्रशासन पूरी तरह सक्रिय मोड में आ गया है। आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा बुधवार देर रात अचानक शहर के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने अलाव की व्यवस्था से लेकर जिला अस्पताल और रैन बसेरों तक का बारीकी से जायजा लिया।

डीएम ने सबसे पहले शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए अलाव की स्थिति देखी। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ठंड से बचाव के लिए अलाव की कहीं भी कमी नहीं होनी चाहिए। सड़क पर गुजरने वाले लोगों को हर हालत में राहत मिलनी चाहिए और अलाव की व्यवस्था समय-समय पर ठीक तरीके से होती रहे।इसके बाद जिलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे।

उन्होंने विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके इलाज, दवाओं और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में सिलसिलेवार जानकारी ली। मरीजों ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया, जिस पर डीएम ने प्रसन्नता जताई।

उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि सेवा और व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई न हो।निरीक्षण के क्रम में डीएम संतोष कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल परिसर में बने रैन बसेरे का भी दौरा किया। यहां उन्होंने ठहरे लोगों से बातचीत कर कंबल, रोशनी, साफ-सफाई और अन्य बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया की कड़ाके की ठंड में कोई भी व्यक्ति बिना सहारे न रहे और रैन बसेरों में सभी सुविधाएँ चौबीसों घंटे उपलब्ध रहें।जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि ठंड से राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि आमजन को हर संभव राहत मिले और कोई भी व्यक्ति ठंड से पीड़ित न हो।

यह भी पढ़े : ‘कौ-कौ करता है…’ लोकसभा में अमित शाह को आया गुस्सा, बोल गए आपत्तिजनक शब्द; रिजिजू बोले- गलती से निकल गया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें