
भास्कर ब्यूरो
- ईवीएम और वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण को लेकर जांच पड़ताल कर लें अधिकारी: जिलाधिकारी
Maharajganj : जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भण्डारण की हकीकत परखी। इस दौरान डीएम ने सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीवीपैट के स्ट्रांग रूम के वेयरहाउस/गोदाम के बारीकियां का भी अवलोकन किया। डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार ईवीएम और वीवीपैट के रखरखाव करना होगा। इस कार्य में ढिलाई कत्तई स्वीकार्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने जो ज़िम्मेदारियां हमें सौंपी है। उस कसौटी पर खरा उतरने के लिए पूरा प्रयास करना होगा। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा गार्डों की तैनाती के संबंध में भी जानकारी ली। सीसीटीवी कंट्रोल रूम के बारे में भी पूछताछ किया।विद्युत सुरक्षा आदि का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम और वीवीपैट का रखरखाव भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित किया जाना है। डीएम ने सख्त निर्देश दिए कि सुरक्षा में ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी हर विंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर लें। उन्होंने स्ट्रांग रूम में नियमानुसार ही प्रवेश को अनुमन्य करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी की क्रियाशीलता को 24 गुणे 7 सुनिश्चित रखें। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा, गार्ड की तैनाती, विद्युत इंतजाम, रोस्टरवार कार्मिकों की ड्यूटी आदि को निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी के रिकॉर्डिंग के भंडारण की उपयुक्त व्यवस्था करें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्या , जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, रामकेर सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।










