Maharajganj : DM और SP ने छठ पर्व को लेकर बलिया घाट पर तैयारियों का लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश

Maharajganj : जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने छठ पर्व के मद्देनजर शहर के बलिया छठ घाट का शनिवार को संयुक्त रूप से दौरा कर व्यवस्थाओं का क्रमबद्ध जायजा लिया और नगर पालिका को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट की साफ-सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए नगर पालिका ईओ आलोक कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। घाट पर नियमित रूप से सफाई कराई जाए और कचरा निष्पादन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जल टैंकर की व्यवस्था के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि रात्रि में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाट पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और घाट के आसपास हाई मास्ट लाइट्स एवं अस्थायी लाइटिंग की व्यवस्था हो ताकि अंधेरे में कोई दुर्घटना न हो।

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए कि घाट पर पुलिस बल की तैनाती की जाए, विशेषकर महिला पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए ताकि महिलाओं को सुरक्षा का एहसास हो। छठ पर्व के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस को विशेष योजना बनाने के निर्देश दिए गए। घाट तक पहुंचने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग, वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था और पार्किंग स्थलों की पहचान की जा रही है। साथ ही, ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से निगरानी की योजना भी बनाई जा रही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व आस्था का पर्व है और प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित वातावरण मिले। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी की जाएं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान ईओ अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी, शहर कोतवाल निर्भय सिंह, प्रधान लिपिक बैकुंठनाथ यादव और इम्तेयाज खान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें