Maharajganj : जिलाधिकारी संतोष कुमार ने कृषक दल को दिखाई हरी झंडी, जबलपुर रवाना हुए 40 किसान

Maharajganj : मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद से चयनित किसान और प्रसार अधिकारियों का दल सोमवार को अंतरराज्यीय भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के लिए रवाना हुआ। इस दल में जिले के सभी विकास खंडों से 40 कृषक और 20 प्रसार अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे।

दल को रवाना करने के अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा, उपजिलाधिकारी और उपकृषि निदेशक मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस दौरान धीरेंद्र सिंह सहायक विकास अधिकारी को बस प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। भ्रमण 03 नवंबर से 07 नवंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान किसानों का दल जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद खरपतवार कृषि अनुसंधान निदेशालय जबलपुर का भ्रमण करेगा। यहां वैज्ञानिक उन्हें श्री अन्न (मिलेट्स) की खेती की नवीनतम तकनीक, बीज उत्पादन, कीट एवं रोग प्रबंधन तथा जलवायु अनुकूल खेती की तकनीकी जानकारी देंगे।

किसान मिलेट्स आधारित खाद्य पदार्थों के प्रसंस्करण (प्रोसेसिंग) प्लांट का भी दौरा करेंगे। जहां देखेंगे कि किस प्रकार मोटे अनाज से विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाते हैं और उनका विपणन कैसे किया जाता है, किसान इन सब बारिकियों से रूबरू होंगे। प्रशिक्षण से लौटने के बाद किसान एवं प्रसार अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराएंगे। जिससे जिले में मिलेट्स की खेती को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। किसानों की आय में वृद्धि होगी।

दैनिक भास्कर नगर संवाददाता के सवाल पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि यह भ्रमण किसानों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने वाले कृषक अपने अनुभव साझा करेंगे और जिले में मिलेट्स की खेती को नई दिशा देंगे। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक हेमंत श्रीवास्तव सहित कृषि विभाग के कई कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें