
सिंदुरिया, महाराजगंज: स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई करने पहुंचे जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के समक्ष आए पुलिस विभाग से संबंधित दो मामलों का तत्काल निस्तारण करा दिया गया। वहीं, राजस्व विभाग से जुड़े दो मामलों में से एक में पुलिस व राजस्व की टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण के बाद निस्तारण करने का निर्देश दिया गया और दूसरे मामले को जिला स्तरीय अधिकारी को निस्तारण हेतु भेजने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी निरीक्षक सिंदुरिया सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि थाना समाधान दिवस में कुल 4 प्रकरण आए थे। इनमें से पुलिस विभाग के दो प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। राजस्व विभाग के एक प्रकरण में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर ग्राम हरिहरपुर में स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण हेतु भेजा गया। वहीं, राजस्व विभाग के दूसरे प्रकरण को जिला स्तरीय अधिकारी को निस्तारण के लिए नामित किया गया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में आए प्रकरणों में से अचानक एक फरियादी को फोन कर निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को असंतुष्ट पक्ष की समुचित काउंसलिंग करने का निर्देश दिया ताकि भविष्य में पुनः विवाद उत्पन्न न हो।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी समेत तमाम लेखपाल व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक











