
भास्कर ब्यूरो
- जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं, कुक्कुट पालकों को एहतियात बरतने की हिदायत
- रोग नियंत्रण के लिए नोडल अधिकारी नामित, जागरुकता बढाने के लिए प्रचार प्रसार का निर्देश
महराजगंज। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में बर्ड फ्लू से संबंधित जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक देर रात कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से बर्ड फ्लू की स्थिति और रोग के रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की सिलसिलेवार जानकारी ली। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में बर्ड फ्लू का कोई मामला अब तक प्रकाश में नहीं आया है। आस–पास के जनपदों में भी स्थिति सामान्य है।
कुक्कुट पालकों से लगातार संपर्क में हैं। बर्ड फ्लू रोग के नियन्त्रण के लिए तहसील स्तर पर चार त्वरित कार्यवाही दल आरआरटी का गठन किया गया है।बर्ड फ्लू रोग नियन्त्रण के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया गया है।बर्ड फ्लू रोग के नियन्त्रण के लिए सभी तहसील स्तरीय पशु चिकित्सालयों पर पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट उपलब्ध करा दी गयी है।मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि सभी अधिकारियों को कार्यों और उत्तरदायित्वों का निर्धारण कर दें। साथ ही कुक्कुट पालकों को निर्देशित कर दें कि यदि पशुपालन विभाग की टीम सैंपलिंग अथवा जांच के लिए जाती है, तो जरूरी सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने बोर्ड फ्लू के सामान्य लक्षणों के प्रचार प्रसार का निर्देश दिया ताकि कोई मामला आने पर त्वरित सूचना प्राप्त हो सके। बैठक में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, डिप्टी सीवीओ डॉ विनोद विश्वकर्मा, जिला पंचायतराज अधिकारी श्रेया वर्मा, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, एई नवनीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे