महराजगंज: जिला कांग्रेस कमेटी ने खाद की किल्लत को लेकर किया प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

महराजगंज: जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव क्षितिज सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को सक्सेना चौराहे पर किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने किसानों को हो रही खाद, उर्वरक और सिंचाई से जुड़ी समस्याओं पर चिंता जताई और शासन से तत्काल समाधान की मांग की।

ज्ञापन में बताया गया कि महराजगंज एक कृषि प्रधान जनपद है, जिसे “मिनी पंजाब” के नाम से भी जाना जाता है। यहां की बड़ी आबादी खेती पर निर्भर है। बावजूद इसके, किसानों को समय से न तो खाद मिल पा रही है और न ही बीज या सिंचाई के पर्याप्त साधन। शासन को हर वर्ष यह जानकारी रहती है कि जिले में कितनी मात्रा में खाद-बीज की जरूरत होगी, लेकिन इसके बावजूद समय से किसानों को यह उपलब्ध नहीं कराया जाता।इस वर्ष भी जिले के किसान यूरिया के लिए दर-दर भटक रहे हैं। दुकानों पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं, लेकिन मांग के अनुसार आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

दूसरी ओर, समय से सिंचाई के लिए नहरों में पानी भी नहीं छोड़ा जा रहा, जिससे फसलों की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।जिला सचिव क्षितिज सिंह ने बताया कि सरकार की लापरवाही के चलते किसान बेहद परेशान हैं और उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से यूरिया एवं अन्य उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए और सिंचाई की व्यवस्था सुधारी जाए, जिससे किसान राहत महसूस कर सकें।

ये भी पढ़ें:

कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/

दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत