महराजगंज : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पांडेय ने कहा- विद्यालयों में नौनिहालों को और भी संवारने की जरूरत

  • जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री रिद्धि पांडेय ने नौनिहालों का जीवन संवारने की अनोखी पहल शुरू की है।
  • जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी का मिल रहा है पूरा सहयोग।
  • लखनऊ की बेटी ने महराजगंज में शिक्षा की मशाल जलाने के लिए जनपद के सभी अभिभावकों से की मार्मिक अपील।

महराजगंज। “…मैं भी आप की तरह किसी मां और किसी बाप की बेटी हूं। लखनऊ में पढ़ी- पली और बड़ी हुई। कभी गरीबी तो, कभी अमीरी, बहुत ही करीब से गुजरी हूं। जीवन के ऐसे कई मोड़ भी आए, जहां संभलने में कठिनाइयों की दौर से भी गुजरना पड़ा। लेकिन पढ़ाई के दौरान मन में एक ही सपना था कि मां और पिताजी का सपना साकार करूंगी। मन में हौसला था और दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा। इसी को लक्ष्य बनाकर आगे की राह को आसान बनाने की ठानी। किसी ने कहा है कि यदि हौसलो के पंख लगे, तो निश्चित रूप से मंजिल की राह आसान हो जाती है। इसी राह पर चलने के फैसले को जीवन का आधार बनाया। परिणाम आपके सामने है। मैं कभी सोच नहीं पाई कि विधाता ने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाहन करने का मौका देगा। आज मैं उस पथ की राही हूं जिस पर चलकर समाज और देश की सेवा करने में गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।

आम जन से जानकारी मिली है कि महराजगंज जनपद नेपाल की तराई में बसा है। यहां की मनभावन अबोहवा वास्तव में जीवन की हर मोड़ पर सुगंध घोलने वाली है। यह किसी उपन्यास अथवा किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय की। जिसने बड़ी मेहनत और बड़ी कठिनाईयों की दौर से गुजरने के बाद आज यह मुकाम हासिल किया है।

दैनिक भास्कर महराजगंज संवाददाता ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात करने की कोशिश की। सही अर्थों में ऐसा अधिकारी बड़े भाग्य से ही जनपद को नसीब होता है। एक बातचीत में वह कहती हैं कि जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कुछ सीखने का सुनहरा मौका मिला है। उन्होंने महराजगंज जनपद के प्राथमिक विद्यालयों में नौनिहालों के लिए जो जिम्मेदारी रेखांकित किया है, निश्चित रूप से नौनिहालों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इससे न केवल बच्चों का भविष्य उज्जवल हो रहा है, बल्कि उनके जीवन में एक नई प्रकाश पुंज की संचार होने से मार्ग प्रशस्त करने में सहायक सिद्ध हो रहा है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री रिद्धि पांडेय ने कहा कि हर किसी के जीवन में पढ़ाई की अहम भूमिका होती है। चाहे वह अमीर घर का लाडला हो अथवा किसी गरीब घर का नौनिहाल। पढ़ाई उसके जीवन की मजबूत कड़ी होती है। इस कड़ी को मजबूत बनाएं रखने के लिए सिर्फ सरकारी मशीनरी काफी नहीं है, बल्कि बच्चों के माता और पिता की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सरकार ने नौनिहालों के जीवन को सुंदर और सुयोग्य बनाने के विभिन्न योजनाएं संचालित की है। लेकिन इन योजनाओं में धार तब बनेगी, जब हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे। सरकार ने हमें जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उसे जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में तय कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास करने की जरूरत है।

यह भी पढ़े : कुत्ते को मारने को नहीं कह रहें..! सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच ने सुरक्षित रखा फैसला, कहा- विवाद न करें, समाधान निकालें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें