Maharajganj: डीआईजी ने श्यामदेउरवा थाने का किया निरीक्षण, फरियादियों को पुलिसकर्मियों ने गेट पर रोका

Maharajganj: जिले के श्यामदेउरवा थाने में शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण करने पहुँचे डीआईजी गोरखपुर आनन्द कुलकर्णी ने सबसे पहले मौजूद पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बुके देकर स्वागत किया। तत्पश्चात गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गयी।

चौकीदारों को टार्च और छाता देकर निर्देशित किया और बताया कि आप सभी अपने अपने क्षेत्रों के कोई घटना घटती है तो सबसे पहले थाने को सूचना दे। उन्होंने कार्यालय बंदीगृह, बैरिक,महिला हेल्प डेस्क, मालखाना ,शस्त्र, मेस आदि का निरीक्षण किया। वही थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह को सफाई को लेकर निर्देश दिया कि इसे और बेहतर बनाये।उन्होंने कहा कि निरीक्षण हर वर्ष किया जाता है जो भी कमियां पायी जाती है उसे दूर करने का निर्देश दिया जाता है।जनता को न्याय मिल सके इसके लिए पारदर्शिता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया जाता है।

डीआईजी के निरीक्षण के दौरान थाने में गये फरियादियो को पुलिसकर्मियों द्वारा मेन गेट पर ही रोक दिया गया। कुछ फरियादियो ने डीआईजी से मिलकर अपनी बात रखने की कोशिश भी किया कि लेकिन उन्हें मिलने नही दिया गया। इस दौरान एएसपी सिद्धार्थ, सीओ सदर आभा सिंह,चौकी प्रभारी कतरारी रामरतन यादव,एसआई सुनील कुमार,अनिकेश सिंह, साक्षी सिंह,अजय सिंह , कास्टेबल ,महिला कास्टेबल सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, भारतीय सांसदों का डेलिगेशन का विमान हवा में लगाता रहा चक्कर
https://bhaskardigital.com/drone-attack-moscow-airport-indian-mp-delegation-plane/

यदि आप हमारा पानी रोकेंगे, तो हम आपकी सांस रोक देंगे…पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता ने हाफिज सईद की भाषा बोली
https://bhaskardigital.com/if-you-stop-our-water-we-will-stop-your-breath-pakistan-army-spokesperson-spoke-in-the-language-of-hafiz-saeed/

Today Gold Rate : सर्राफा बाजार में चमका सोना, चांदी में मामूली गिरावट
https://bhaskardigital.com/today-gold-rate-gold-shines-in-bullion-market-slight-decline-in-silver/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान में अटकी indigo फ्लाइट पायलट ने लाहौर ATC से मांगी अनुमति 68 की उम्र में नाक से बांसुरी बजाकर रचा इतिहास समग्र पिछडापन सूचकांक तैयार करेगी तेलंगाना सरकार सेना में किस पद पर है आप मोदी जी… डीटीेएच सेवाओं पर लगाया जा सकता है सेवा और मनोरंजन कर