
भास्कर ब्यूरो
- वाहनों एंव बर्तन की दुकानों पर चल पहल रही धीमी
Brijmanganj, Maharajganj : शनिवार को धनतेरस पर्व के अवसर पर नगर पंचायत बृजमनगंज समेत क्षेत्र के लेहड़ा बाजार, बंगला चौराहा, लेहरा स्टेशन, धानी बाजार, बहदूरी व अन्य जगहों पर दुकानों को खूब सजाया गया है। नपं बृजमनगंज के मेन रोड, स्टेशन चौक, स्टेशन रोड, डाकघर चौराहा, कोल्हुई तिराहा व ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई प्रकार की दुकानों पर मूर्ति, खिलौने, दीए व अन्य त्योहारी वस्तुएं की दुकानें लगी हुई हैं। बाजार, व चौराहों में ग्राहकों की बढ़ती भीड़ के कारण दुकानदार भी उत्साहित नजर आए। हलांकि शनिवार के दिन धनतेरस पड़ने से लोहे व बर्तन,की दुकानों पर खरीददार के लिए ग्राहक कम ही संख्या में पहुंचे।
माना जा रहा रविवार के दिन इन दुकानों पर भारी भरकम भीड रहेगी। तो वही इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों, झाड़ू,, मूर्तियां, कलेण्डर, सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, की दुकानों के संचालक दिनभर व्यस्त रहे। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई दुकानों पर त्योहारी छूट और उपहार योजना भी संचालित की जा रही है। दीपावली को देखते हुए मूर्तियों और सजावटी सामान की दुकानें काफी संख्या में खरीदार पहुंचे । घरों की साज-सज्जा के लिए रंग, झालर, रंगोली सामग्री और अन्य सजावटी वस्तुओं की खरीदारी जोर-शोर से जारी है। तो वही बाजारों में भारी भरकम भीड़ इकट्ठी होने से दिन भर जाम की समस्या बनी रही। और पुलिस हलकान नज़र आई।