
भास्कर ब्यूरो
Chowk Bazaar, Maharajganj : सदर ब्लॉक क्षेत्र के ग्रामसभा केवलापुर खुर्द में डेंगू बुखार ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। गांव के एक ही परिवार के चार लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। पीड़ितों की हालत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। वर्तमान में सभी मरीज गोरखपुर के गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सदर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा केवलापुर खुर्द निवासी पन्ना लाल मधेशिया, तेतरा देवी,कमलेश व सीमा एक ही परिवार के चार लोगों को डेंगू होने से दहशत फैल गई है। उन चारों लोगों को अचानक बुखार हुआ प्राइवेट डाक्टर के यहां इलाज कराने के बाद सुधार न होने पर 16 सितम्बर को गोरखपुर चले गए। जहां उपचार चल रहा हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से गांव में मच्छरों की भरमार हो गई है। जगह-जगह जलजमाव और गंदगी के कारण मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय-समय पर न तो फॉगिंग कराई जाती है और न ही दवा का छिड़काव।
यही वजह है कि अब डेंगू जैसे खतरनाक रोग ने गांव में दस्तक दे दी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि तत्काल गांव में फॉगिंग कराई जाए, दवा का छिड़काव हो और डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की जांच और इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उधर, डेंगू के चार मरीज सामने आने के बाद आसपास के लोग भी दहशत में हैं और स्वयं को बचाने के लिए मच्छरदानी व अन्य उपाय अपना रहे हैं। अगर समय रहते स्वास्थ्य विभाग सक्रिय नहीं हुआ तो गांव ही नहीं, आसपास के क्षेत्रों में भी बीमारी फैलने का खतरा है। इस सम्बन्ध में जिला मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ श्रीकांत शुक्ला से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है मौके पर टीम को भेजकर स्वास्थ्य संबंधी सारी संविधाओं को ग्रामीणों में मुहैया कराया जा रहा हैं।