महराजगंज : आशा कार्यकत्री एसोसिएशन संगठन के ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव कराने की मांग

परतावल,महराजगंज : आशा कार्यकत्री एसोसिएशन के ब्लॉक स्तरीय संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की जनपदीय कार्यकारिणी से अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत पूरी की जाती है।

बीते 1 सितम्बर को आशा संघ की तथाकथित जिलाध्यक्ष एवं मिठौरा ब्लॉक की आशा कार्यकत्री जमीरुन निशा अपने ब्लॉक की कुछ आशा कार्यकत्रियों के साथ सीएचसी परतावल आईं और मात्र 20 से 22 आशाओं को बुलाकर आशा कार्यकत्री एसोसिएशन का चुनाव करा दिया। इस चुनाव में केवल ब्लॉक अध्यक्ष का ही चुनाव कराया गया, जबकि अन्य किसी भी पदाधिकारियों का चयन नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि सीएचसी परतावल के अंतर्गत कुल 245 आशा कार्यकत्रियां क्रियाशील हैं, जिसमें से केवल 20 से 22 आशाओं ने ही मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। यह संख्या कुल आशाओं का मात्र दस प्रतिशत है। ऐसे में यह चुनाव गैर-पारंपरिक तरीके से कराया गया है।

अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने मामले की जांच के लिए बीसीपीएम को निर्देशित किया है। इस दौरान गीता देवी, शीला, मंजू, रीना चौरसिया, मंजू देवी, उषा, पूनम, रंजना भारती, सुशीला दूबे, अमिता सिंह, आरती आदि सैकड़ों आशा कार्यकत्रियां मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें: झांसी : छह थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र बदले

विद्यार्थी परिषद पर लाठीचार्ज को लेकर नीरज सिंह का ट्वीट, बोले- CM योगी ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें