Maharajganj : नहर में मिली बाइक संग युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप

भास्कर ब्यूरो

Chowk Bazaar, Maharajganj : चौक थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे स्थित नहर में एक युवक का शव उसकी मोटरसाइकिल के साथ पड़ा मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम टीकर और पड़री कला के बीच मुख्य सड़क के दाहिनी ओर स्थित नहर में स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव मोटरसाइकिल सहित पड़ा देखा। सुबह-सुबह इस दृश्य को देखकर राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नहर से शव को बाहर निकलवाकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में चौक थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता का कहना है कि जल्द ही मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी जाएगी और मामले का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें