
महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव परतावल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8, छत्रपति शिवाजी नगर स्थित गोपाल राजभर के खेत में मिला। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 14 महात्मा गांधी नगर निवासी 25 वर्षीय आकाश सिंह उर्फ राहुल सिंह के रूप में हुई।खेत में काम कर रहे मजदूरों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। बताते चलें कि आकाश अपने घर में अकेले रहते थे।
उनके बड़े भाई अरुण सिंह विदेश में हैं, जबकि मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। आकाश ही उनकी देखभाल करते थे। वे अविवाहित, शांत और मिलनसार स्वभाव के थे।उनकी असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों को आकाश की मां को लेकर चिंता सता रही है। श्यामदेउरवा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।
ये भी पढ़ें:
‘अगर मातृभाषा मां है तो हिंदी हमारी दादी है..’ पवन कल्याण ने भाषा विवाद पर राज ठाकरे को सुनाया
https://bhaskardigital.com/mother-tongue-hindi-language-pawan-kalyan-slammed-raj-thackeray/
बीवी का फोन और मैच की फीस… बुमराह बोले- ‘लोग मेरे नाम से पैसा कमा रहे..’
https://bhaskardigital.com/wife-phone-and-match-fees-bumrah-said/
कांवड़ियों के तांडव पर जयंत चौधरी ने कहा- ‘दुकानदारों के साथ बदतमीजी करना गलत है…’
https://bhaskardigital.com/uproar-kanwariyas-jayant-chaudhary-wrong-to-misbehave-with-shopkeepers/