Maharajganj: लम्बे अरसे बाद हटाए गए डीएओ और पीपीओ, चर्चाएं तेज

Maharajganj: चर्चाओं में शुमार महराजगंज का कृषि विभाग एक बार फिर शहर से लेकर गांव की चौराहों पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। चर्चा इस बात की है कि जिला कृषि अधिकारी विरेंद्र कुमार और जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर के स्थानांतरण को लेकर शासन ने संज्ञान लिया। नतीजतन 14 जून 2025 कृषि निदेशालय लखनऊ ने फरमान जारी किया।इन दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है‌।

यह बात किसी के गले नहीं उतर रहा है कि शासन द्वारा सिर्फ कृषि विभाग में ही तकरीबन आधा दशक के बाद स्थानांतरण किया गया है। आखिर क्यों? यह बात प्रशासन के हुक्मरानों को भी कटघरे में खड़ा करता है कि महराजगंज जनपद भारत नेपाल सीमा पर बसा है। जहां खाद,बीज, किटनाशी और खरपतवारनाशी की तस्करी आम बात है।

ऐसे में एक ही स्थान पर इतने लम्बे अवधि तक दोनों अधिकारियों का जमें रहने की सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

गौरतलब है कि जिला कृषि अधिकारी विरेंद्र कुमार की तैनाती महराजगंज में जुलाई 2020 को हुई थी।इनको एक ही पद और एक ही जगह पर पांच वर्षों तक बीता। जबकि जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर की तैनाती जुलाई 2019 को हुई। इनको भी यहा एक ही पद एक ही स्थान पर पांच वर्ष 11 माह बीत गए।इस दौरान कृषि विभाग में कई अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला हुआ, लेकिन इन दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण नीति को लेकर कभी भी कृषि निदेशालय ने संज्ञान नहीं लिया।

सूत्रों की मानें तो जिला कृषि अधिकारी विरेंद्र कुमार और जिला कृषि रक्षा अधिकारी हिमांचल सोनकर कार्यकाल काफी चर्चाओं में शुमार रहा। कभी खाद बीज तस्करी की बात गरमाया, तो कभी घोटालों के जादुई पिटारों से कई जिन्न बाहर निकलें। गेहूं और धान बीज ढुलाई की पल्लोदारी की जांच की आंच हर किसान की जुबान पर है। व्यवसायों द्वारा भी यह सुना गया कि उनका भी शोषण चरम पर रहा।

लाइसेंस बनाने में खूब उड़ी धज्जियां

यह सही है कि खुद कृषि विभाग के आला अफसर ही भारत से नेपाल में खाद की तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं। तभी तो कृषि विभाग ने भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में जनपद के अन्य ब्लाकों के अपेक्षा व्यापक पैमाने पर खाद बेचने के लिए लाइसेंस जारी किया है। कृषि विभाग के आंकड़े तस्दीक करते हैं कि जहां नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में 164 लाइसेंस जारी किया गया है। वहीं निचलौल ब्लाक क्षेत्र में 145 लाइसेंस खाद बेचने के लिए दिया गया है। जबकि जनपद के महराजगंज ब्लाक में 108 लाइसेंस, परतावल ब्लाक में 96 लाइसेंस जारी किया गया है।

जबकि पनियरा ब्लाक में 82 लाइसेंस, सिसवा ब्लाक में 72 लाइसेंस, लक्ष्मीपुर ब्लाक में 64 लाइसेंस, फरेंदा ब्लाक में 66 लाइसेंस, घुघली ब्लाक में 91 लाइसेंस, धानी ब्लाक में 18 लाइसेंस, बृजमनगंज ब्लाक में 46 लाइसेंस व मिठौरा ब्लाक क्षेत्र में मात्र 36 खाद बेचने के लिए लाइसेंस जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

JDU संभाल सकते हैं नीतीश कुमार के बेटे, सासंद कौशलेंद्र कुमार ने कहा- ‘मैं निशांत को जितवा दूंगा चुनाव’
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-son-handle-jdu-mp-kaushalendra-kumar-nishant/

जातिगत जनगणना का अधिकार केवल केन्द्र के पास : भाजपा
https://bhaskardigital.com/right-to-caste-census-lies-only-with-the-centre-bjp/

भाषा के मामले में कोई देश भारत जितना समृद्ध नहीं : उपराष्ट्रपति
https://bhaskardigital.com/no-country-is-as-rich-as-india-in-terms-of-language-vice-president/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें