महराजगंज : टूटी पुलिया से खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया

महराजगंज , तराई बलरामपुर: विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवचरनडीह में एक पुलिया की जर्जर स्थिति से स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पुलिया से लगभग हजारों लोगों का आना-जाना होता है, जिनमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया काफी समय से टूटी हुई है। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की ओर से इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम प्रधान और स्थानीय नेताओं की उदासीनता से ग्रामीण नाराज हैं।

ग्रामीणों ने चिंता जताई कि इस टूटी पुलिया से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रदर्शन करने वालों में ललू, पिंटू, गुड्डू यादव, रविंद्र, सुरेंद्र, अटवारी प्रताप, दुर्गा, अशर्फी, विरजे, छोटे बाबू राम, पंचम और सीता राम सहित अन्य लोग शामिल थे। उनका कहना है कि दुर्घटना होने के बाद ही प्रशासन जागेगा।

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज

बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें