महराजगंज : हैंडपंप में करंट से दलित युवक की मौत, सपा नेताओं ने की 10 लाख मुआवजे की मांग

महराजगंज : नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 7 महाराणा प्रताप में 25 वर्षीय दलित युवक सोमेंद्र चंद की नहाते समय हैंडपंप में बिजली उतर जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई थी। इसकी सूचना पर समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचा और तात्कालिक सहायता भी प्रदान की।

प्रतिनिधिमंडल में सुशील कुमार टिबडेवाल के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण पटेल, रामचंद्र बौद्ध, जिला उपाध्यक्ष प्रणय कुमार गौतम, जिला सचिव समसूल हुदा, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सतीश यादव, डॉ. एस.एस. पटेल, बाल गोपाल, एडवोकेट महेंद्र प्रताप, नगर पंचायत चौक के पूर्व प्रत्याशी नागेंद्र भारती, ब्रह्मानंद यादव, नागेश्वर पटेल, जालंधर यादव सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा तत्काल 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। अभी तक सरकारी तंत्र चाहे नगर पंचायत हो या तहसील प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि मृतक के परिजनों से नहीं मिला, जो घोर लापरवाही की श्रेणी में आता है।

हमने जिलाधिकारी से मांग की है कि सरकारी सहायता जैसे कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत 5 लाख रुपये, प्रधानमंत्री आवास, एवं परिवार के एक सदस्य को नगर पंचायत में नौकरी प्रदान की जाए, ताकि परिवार का जीवन-यापन सुचारु रूप से हो सके।

ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत

बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें