
Shyamdeurwa, Maharajganj : थाना क्षेत्र के अमवा चौराहे पर मंगलवार को तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान बसहिया बुजुर्ग टोला उर्दहनी निवासी 50 वर्षीय झन्नन प्रसाद के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डीसीएम का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया था। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में ले लिया है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।










