महराजगंज : मौनी अमावस्या पर नहरों में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, त्रिमुहानी घाट पर भीड़

महराजगंज : मौनी अमावस्या बुधवार को नेपाल के त्रिवेणी, रोहिणी नदी के त्रिमुहानी घाट, राप्ती नदी, बैकुंठी घाट, बाला क्षत्रघाट सहित सभी नहरों में भी आस्था का सैलाब उमड़ा जहां श्रद्धांजलुओ ने स्नान कर पूजा अर्चना किया। इन नदियों के घाटों पर जिला प्रशासन और महराजगंज की पुलिस द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया है।

मौनी अमावस्या की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने नदी घाटों पर पहुंच कर सुरक्षा के बारिकियों को परखा। जिलाधिकारी अनुनय झा ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि 144 साल बाद लगनें वाले महाकुंभ के अवसर पर मां गंगा में डुबकी लगाने का मौका मिला है। उन्होंने जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं को कहीं से भी कोई परेशानी न आने पाए।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने कहा कि महराजगंज की पुलिस की चौकस नजर रहेगी। सभी मातहतों को अपने ड्यूटी पर मुस्तैदी से तैनात रहने का निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें