
- हांगकांग जाने की तैयारी में महिला सीमा पर पकड़ाई पासपोर्ट–आधार दोनों निकले जाली
Sonoli, Maharajganj : भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश करते हुए फर्जी भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड के सहारे हांगकांग जाने की तैयारी कर रही एक महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीमा पर सघन जांच के दौरान की गई, जिससे एक बार फिर फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए विदेश पलायन के खतरनाक नेटवर्क की आशंका गहरा गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला सीमा पार कर भारत के रास्ते हांगकांग जाने की फिराक में थी। तलाशी के दौरान उसके पास से भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड बरामद किए गए, जो प्रारंभिक जांच में ही संदिग्ध पाए गए। जब दस्तावेज़ों की गहन पड़ताल की गई तो वे पूरी तरह फर्जी निकले। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने महिला को तत्काल हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में सामने आया कि महिला नेपाली नागरिक है और उसने जाली भारतीय पहचान के सहारे अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाई थी। अधिकारियों को संदेह है कि इसके पीछे मानव तस्करी या फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने वाले गिरोह का हाथ हो सकता है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि महिला को ये दस्तावेज़ किसने, कब और कैसे उपलब्ध कराए। सीमा सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय अपराध से भी जुड़ सकता है। हाल के दिनों में भारत–नेपाल सीमा पर फर्जी पहचान पत्रों के इस्तेमाल के मामले बढ़े हैं, जिन्हें बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है।
फिलहाल महिला के खिलाफ फर्जी दस्तावेज़ रखने, धोखाधड़ी और अवैध रूप से विदेश जाने के प्रयास से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि कहीं इस मामले का संबंध किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय रैकेट से तो नहीं है। यह घटना सीमा सुरक्षा व्यवस्था की सतर्कता का प्रमाण है, साथ ही यह चेतावनी भी कि फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए देश और सीमा की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।










