महराजगंज: स्वजनों की रजामंदी से प्रेमी जोड़े ने मंदिर में रचाई शादी

  • नपं अध्यक्ष, ग्राम प्रधान व अन्य लोग रहे मौजूद ।

महराजगंज: नगर पंचायत बृजमनगंज के वार्ड नं 7 रामलीला पड़ाव के शिव मंदिर में दो युगल प्रेमी रविवार को दोपहर बाद शादी के बंधन में बंध गए। नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासद, ग्रामीण इस अनोखी शादी की गवाह बना। विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम सभा बेला खास का रहने वाले बबलू की शादी करीब दो वर्ष पूर्व नपं बृजमनगंज के वार्ड 10 के रहने वाले संजय चौरसिया की बेटी से हुई थी।

शादी के बाद बबलू के ससुराल उसके छोटे भाई डब्लू का आना जाना हुआ इस दौरान पड़ोस के रहने वाली पूनम से प्यार हो गया। प्यार धीरे धीरे परवान चढ़ने लगा साथ ही जीने मरने की कसमें खा ली और यह युगल जोड़ी शादी के बंधन में बध गए।

हलांकि शादी से पहले काफी अड़चने सामने आयी लेकिन नपं अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने दोनों परिवारों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। दोनों परिवारों को अपने मतभेदों को भुलाने और प्रेमी युगल की शादी के लिए सहमत होने में मदद की। जिसपर स्वजनों ने अपनी सहमति दी और प्रेमी युगल की शादी मंदिर में संपन्न हुई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनधि सुनील साहनी, झीनक विश्वकर्मा, सुरेंद्र जायसवाल, बुधिराम, अनिल मणि त्रिपाठी, रामनाथ, सफीक उर्फ बगेदू, व दोनो पक्ष के स्वजन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:

IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/

ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें