
महाराजगंज । नगर परिषद स्थित पीपर देवरा दलित बस्ती में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध के पार्क में जिला कांग्रेस कमेटी महाराजगंज द्वारा स्थानीय सभासद बृज किशोर सिंह के आयोजन में पाक युद्ध में शहीद हुए आम नागरिक एवं सैनिकों के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करने के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इसको संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि आज हमारे सैनिकों की शहादत से पूरा देश मर्माहत है और जो सीमा पर हमारे आम नागरिक शहीद हो रहे हैं उनके परिवारजन के प्रति आज पूरी कांग्रेस पार्टी और देश श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। कार्यक्रम को प्रदेश के उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद और पूर्व जिला अध्यक्ष शरद सिंह बबलू ने भी संबोधित किया और अपनी श्रद्धा सुमन दिवंगत के प्रति व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त विनोद कुमार सिंह, कपिल देव शुक्ला, रामनिवास चौबे ,राजन शुक्ला, चंदन तिवारी निरूरी सिंह, नूर आलम, बृज किशोर सिंह सभासद, चंद्रजीत भारती, विराज वीर अभिमन्यु, गोपाल शाही पूर्णमासी यादव शंकर वर्मा अकरम सुलेमानी संदीप तिवारी गोविंद मिश्रा अंगिरा पांडे, तेज बहादुर पांडे अफजल अब्बासी सुहेल अहमद इश्तियाक अहमद, सैकड़ो की संख्या में दलित बस्ती के लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तान ने हमले में इस्तेमाल किए चाइनीज वेपन…एयर मार्शल एके भारती ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ
https://bhaskardigital.com/pakistan-used-chinese-weapons-in-the-attack-air-marshal-ak-bharti-said-our-fight-is-against-terrorists/