
परतावल, महराजगंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल अब ग्रामीण इलाकों के मरीजों के लिए बड़ा सहारा बनता जा रहा है। रोजाना औसतन 300 से 400 मरीज इलाज कराने के लिए सीएचसी परतावल पहुंच रहे हैं। बरसात और मौसमी बदलाव के कारण वायरल बुखार, पेट दर्द, दस्त और उल्टी से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है। इनमें कई मरीजों को भर्ती कर समुचित देखभाल की जा रही है।
इलाज के लिए पहुंचे मरीज कमिलुन निशां, अनारी देवी, इंद्रासन और सोनमती ने बताया कि सीएचसी परतावल में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पूरी जिम्मेदारी से इलाज कर रहे हैं। भर्ती मरीज बसंत और नर्बदा ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी समय पर देखभाल कर रहे हैं और वे खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।
आयुष्मान वार्ड में भर्ती मरीज गुलाब, संध्या, खुशी मोदनवाल, नंदलाल, रूना देवी, रुदल यादव, मनीषा और रोशनी ने भी बताया कि उन्हें समुचित इलाज मिल रहा है।
सीएचसी परतावल के अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने दैनिक भास्कर परतावल नगर संवाददाता को बताया कि रोजाना 300 से 500 मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। सभी का डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पूरी निष्ठा के साथ इलाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्टाफ समय से ड्यूटी पर पहुंचकर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है।