महराजगंज : शादी समारोह में डीजे पर डांस को लेकर घराती और बराती के बीच घमासान, कई घायल

  • नाराज दूल्हा ने रात में बिना शादी किए घर हुआ वापस
  • कोतवाली पुलिस ने सुबह दूल्हे को घर से लाकर अपने मौजूदगी में कराई शादी

चौक बाजार,महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के एक युवक ने कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपरिया में बारात लेकर बीती रात शुक्रवार को गया था। द्वारपूजा के दौरान डीजे पर डान्स करने को लेकर बराती व घराती आपस मे भीड़ गए और मार पीट होने लगा जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए ।

दूल्हे पक्ष के लोगों ने बिना शादी किये रात में ही दूल्हा सहित सभी बाराती नाराज होकर घर वापस चले गए। सुबह लड़की के परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस लड़के के घर चौक पहुच कर दूल्हे को साथ लेकर लड़की के घर चौपरिया लाया।

दोनों पक्ष के लोग आपस में समझौता कर पुलिस की मौजूदगी में लड़की का विवाह सम्पन्न हुआ।इस दौरान कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी राजेन्द्र कुमार, हे. कांस्टेबल आनंद कुमार यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त

https://shorturl.at/4sp3I

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज