महराजगंज : नेपाल भारत सीमा पर भिड़ंत, तस्करों पर सशस्त्र प्रहरी की हवाई फायरिंग

सोनौली, महराजगंज। नवलपरासी जिले के गुठीप्रसौनीस्थित बसैया नाका क्षेत्र में बुधवार रात नेपाल सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ) और मछली तस्करों के बीच झड़प की घटना हुई है। घटना रात लगभग 12 बजे की है, जब भारतीय नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिलों पर सवार कुछ युवक नेपाल की सीमा में घुसपैठ कर रहे थे। सशस्त्र प्रहरी बल ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो स्थिति अचानक बिगड़ गई। आत्मरक्षा में पुलिस ने दो राउंड हवाई फायर किया, जिसके बाद हमलावर भारत की ओर भाग निकले।

सूत्रों के अनुसार तस्कर भारतीय सीमा क्षेत्र लक्ष्मीपुर नाका से 5 से 6 मोटरसाइकिलों में सूखी मछली (सिद्रा) के बोरे लेकर नेपाल की ओर आ रहे थे। जब प्रहरी बल ने उन्हें रोककर पूछताछ की तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भारत की ओर से 25–30 लोग और मौके पर पहुंच गए और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। अचानक बढ़े तनाव के बीच पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हवाई फायरिंग की।

फायरिंग के बाद सभी हमलावर भारत की ओर भाग निकले। इस दौरान कुछ तस्कर मोटरसाइकिल से गिर पड़े और उनके पास से दो बोरा सूखी मछली मौके पर ही छूट गई। पुलिस ने इन बोरों को जब्त कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि भारत के बिहार राज्य में चल रहे चुनावों के कारण सीमा पर भारतीय पुलिस की निगरानी इन दिनों अपेक्षाकृत कम है। इसी स्थिति का फायदा उठाकर मछली, खाद्य पदार्थ और अन्य वस्तुओं की तस्करी में तेजी आई है। नेपाल–भारत सीमा पर इस तरह की घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं।

नवलपरासी सशस्त्र प्रहरी बल के एसपी सन्तोष रायमाझी ने बताया कि घटना के बाद सीमा क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। किसी भी प्रकार की तस्करी या अवैध आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि नेपाल प्रशासन सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए स्थानीय प्रहरी चौकियों और सशस्त्र बल की संयुक्त गश्त बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि नेपाल–भारत सीमा पर तस्करी और अवैध गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सीमा सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सशस्त्र प्रहरी बल की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने संभावित गंभीर स्थिति को टाल दिया।

यह भी पढ़े : बिहार : स्ट्रांग रूम में राजद उम्मीदवारों की काउंटिंग से पहले पहुंचा ट्रक, बंद हो गए CCTV कैमरे; कार्यक्रताओं ने किया हंगामा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें