Maharajganj : श्यामदेउरवा पीएचसी में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य मेला, 102 मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

भास्कर ब्यूरो

Partawal, Maharajganj : रविवार को श्यामदेउरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 102 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं।मेले में पहुंचे अधिकांश मरीज दाद, खुजली, बुखार, दर्द, जुकाम और खांसी जैसी सामान्य बीमारियों से पीड़ित पाए गए। इसके अतिरिक्त, कान, नाक, गला और आंख से संबंधित रोगों के मरीजों का भी इलाज किया गया।

यह मेला शासन के निर्देशानुसार जिले की सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है।मेले में डॉ. मीरा चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा टीम मौजूद रही। टीम में फार्मासिस्ट रमेश चंद्र, लैब टेक्नीशियन सुशील यादव, स्टाफ नर्स विभा शर्मा और अमृता राव, तथा वार्ड बॉय अरविंद श्रीवास्तव शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें