Maharajganj : आपसी भाई चारा और साथ शांति के साथ मनायें त्योहार – ASP

भास्कर ब्यूरो

Kolhui, Maharajganj : स्थानीय थाना कोल्हुई में त्योहारों को लेकर एक बैठक बुलायी गयी ।जिस में अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज सिद्धार्थ द्वारा लोगों को शांति पूर्वक शासनादेश के अनुपालन करते हुए त्योहार मनाने की अपील किया गया । उन्होंने किसी भी घटना की आशंका होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के सुझाव दिये।साथ ही अगर कही पुलिस के लोग भी शरारत करते हैं तो अपना सीयूजी नम्बर बताते होते उन्हें सूचित करने की अपील किये।

अफवाहों पर ध्यान न देते हुए सूझ बूझ कर परिचय देने की सलाह देते हुए कहा अगर कोई अपराधी है,अथवा किसी के जरिए उपद्रव फैलाने की आशंका हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।उक्त बैठक में मूर्ति स्थापित करने वालों के अलावा दोनों समुदाय के संभ्रांत लोग एवं धर्म गुरु मौजूद रहे।उन्हों ने कहा कि किसी भी उपद्रव या विवाद के लिए धर्म गुरु के अलावा संबंधित जिम्मेदारों को भी दोषी माना जा सकता है। शांति सौहाद्रता बनाने में विशेष योगदान देने की अपील करते हुए आपसी भाई चारगी बनाए रखने की हिदायत दिये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें