
महराजगंज: स्थानीय थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ छेड़खानी, गाली-गलौज और मारपीट करने पर बचाने गई उसकी बुआ को भी मारने और बदसलूकी करने का मामला पेश आया है। पीड़िता ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाना कोल्हुई में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की माँग किया है।
कोल्हुई थाने में दिए तहरीर के अनुसार युवती मजदूरी की रकम लेने के लिए एक परिवार के घर गई थी। उसी दौरान वहां मौजूद तीन युवको जिस में दो सगे भाई हैं ने उसे जबरन घर के अंदर खींचने का प्रयास किया , और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं।युवती के शोर मचाने पर उसकी बुआ मौके पर पहुँचीं, तो आरोपियों ने उस की भी पिटाई कर दिया। कोहनी से वार कर उन्हें चोट पहुँचाई, गालियाँ दीं और गले की माला छीन कर धमकी भी दी है।
इस संबंध में कोल्हुई पुलिस पीड़िता के तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 74, 115(3) और 352 बी एन एस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कोल्हुई आशीष कुमार सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जाँच पड़ताल कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/
ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/