महराजगंज : मोबाइल पर अश्लील बातें कर ब्लैकमेल करने पर मुकदमा दर्ज

महराजगंज : बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की नवविवाहिता ने अपने मायके के पड़ोस में रहने वाले युवक पर शादी के बाद मोबाइल पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। साथ ही, युवक पर बातें न करने पर मोबाइल पर ब्लैकमेल करने, जान से मारने की धमकी देने और ससुराल में पति से संबंध विच्छेद कराने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है।

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक शेषजान, निवासी हथीगढ़वा टोला बेलौहा, थाना बृजमनगंज, के विरुद्ध युवती को ब्लैकमेल करने, जानमाल की धमकी देने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़िता की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व सिद्धार्थनगर जिले के एक गांव में हुई थी। उक्त युवक तभी से नवविवाहिता को परेशान कर रहा है और फोन पर जबरदस्ती अश्लील बातें भी करता है। पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: कासगंज: नवोदय विद्यालय में छात्रों ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल, शिक्षा और सुविधा दोनों बेहाल

महिला सिपाही की मौत बनी मिस्ट्री, यूपी में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल, जांच में जुटी पुलिस

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल