महराजगंज : PNB बैंक के ब्रांच मैनेजर सहित दो पर मुकदमा दर्ज, मुख्यमंत्री युवा योजना से जुड़ा है मामला

पनियरा, महराजगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनबरसा निवासिनी शना खातून ने नामजद तहरीर देकर पंजाब नेशनल बैंक शाखा पनियरा के शाखा प्रबंधक शिशिर गुप्ता व क्षेत्रीय कार्यालय के नामित अधिकारी राजेश शुक्ला के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

शना कि तहरीर के अनुसार उसने मुख्यमंत्री युवा योजना के तहत पांच लाख रूपए का लोन कराया। जो 14 फरवरी 2025 में स्वीकृत हो गया। बैंक मैनेजर द्वारा लोन पास करके अपने लोगों से कोटेशन मंगाकर उनके खाते में लोन का सम्पूर्ण धनराशि भेज दिया। उस धनराशि का उसे न ही कोई सामान मिला और न ही कोई पैसा। मैनेजर व सभी कोटेशनधारक आपस में समझौता करके मेरा पांच लाख रूपए हड़प लिये और मुझे 30 अप्रेल 2025 से आज तक रोज दौड़ा रहे हैं।

जब भी मेरे पिता बैंक में जाते है तो मुझे डांट फटकार भगा देते हैं और धमकी देते हैं कि तुम्हें जेल में बंद करा देंगे। क्यों कि सारा लोन तुम्हारी बेटी के नाम से है। उसने 14 जून 2025 को मामले शिकायत सीएम पोर्टल, पंजाब नेशनल बैंक विजलेंस विभाग लखनऊ, क्षेत्रिय प्रबंधक पीएनबी गोरखपुर सहित अन्य जगहों पर शिकायत भी किया था।

इस पर क्षेत्रीय कार्यालय से नामित अधिकारी राजेश शुक्ला और बैंक मैनेजर शिशिर गुप्ता मेरे पिता को बैंक में पैसा देने के बहाने बुलाकर 24 जून 2025 दिन मंगलवार को इतना प्रताड़ित किया कि मैं किसी तरह से अपना जान छुड़ाकर भागे और अपना सम्मान बचाया।

अब हम प्रार्थी को आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है। इस बावत प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने कहा कि नामजद तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप