Maharajganj : बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बीएसए रिद्धि पांडेय की सुरमयी प्रस्तुति ने जीता दिल

Maharajganj : बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने जब कार्यक्रम में गाया दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा, चांद तारों को छूने की आशा… तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
बच्चों की ऊर्जा, शिक्षकों की मुस्कान और अभिभावकों की उत्सुकता के बीच यह सुरमयी आगाज़ प्रतियोगिता को एक यादगार शुरुआत दे गया।

प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय स्टेडियम परिसर में किया गया, जिसमें जिलेभर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। खेलों में दौड़, लंबी कूद, रस्साकशी, कबड्डी, खो-खो और क्रिकेट जैसे पारंपरिक खेलों के साथ-साथ कुछ नवाचारात्मक गतिविधियाँ भी शामिल थीं। बच्चों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया, जिससे आयोजन में जीवंतता बनी रही।

बीएसए रिद्धि पांडेय ने उद्घाटन भाषण में कहा कि बच्चों की प्रतिभा को मंच देना ही शिक्षा का उद्देश्य है। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी सिखाते हैं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर बच्चा विशेष है और उसकी छोटी-सी आशा भी बड़े सपनों की नींव रख सकती है।

उनकी गायन प्रस्तुति ने न केवल बच्चों को प्रेरित किया, बल्कि उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों को भी भावविभोर कर दिया। यह पल आयोजन का सबसे भावनात्मक और प्रेरणादायक क्षण बन गया।

कार्यक्रम में शिक्षकगण, अभिभावक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और आयोजन की सफलता के लिए आयोजकों को बधाई दी। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें