महराजगंज : बीएसए को स्कूलों के आकस्मिक निरीक्षण में मिली खामियां, सुधार करने के दिए सख़्त निर्देश

भास्कर ब्यूरो

महराजगंज। मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने परतावाल और पनियरा क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण कर विद्यालयों के पठन पाठन से रूबरू होकर स्वयं बच्चों के क्लासों में जाकर जानकारी हासिल किया, बीएससी द्वारा निरीक्षण के दौरान मिले कुछ कमियों पर अध्यापक और अध्यापिकाओं को सुधार लाने की सख्त हिदायत देते हुए उन्होंने ने कहा कि सभी अध्यापक समय से स्कूल पहुंचे साथ ही साथ शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो वह क्षम्य नहीं होगी ।

उन्होंने ने बच्चों की संख्या और पढ़ाई की तैयारियों की गहनता से जांच-पड़ताल कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा है की स्कूल चलो अभियान को धरातल पर उतरते हुए अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन कारण और पठन पाठन सुचारू रूप से सुनिश्चित करें,यह हम सभी लोगों का दायित्व बनता है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा परतावल के प्राथमिक विद्यालय कोठवा,कंपोजिट विद्यालय सिरसिया मलमलिया, प्राथमिक विद्यालय महादेवा, कंपोजिट बभनौली बुजुर्ग पनियरा का कंपोजिट बंदिला का निरीक्षण किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने स्कूल निरीक्षण के दौरान सभी स्कूल में शिक्षा का स्तर बहुत अच्छे स्तर का नहीं पाया गया जिसके लिए अध्यापकों को कड़े निर्देश दिए गए। इसके साथ ही साफ-सफाई के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया दिये।

कक्षा 6 से 8 की विद्यालयों में भूगोल, विज्ञान की पढ़ाई इतनी प्रभावित नहीं पाई गई इसके लिए भूगोल और विज्ञान पढ़ने वाले शिक्षकों को पठन पाठन के लिए सख्त चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही साथ जिसके द्वारा प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए कहा कि पठन-पाठन में किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी कहीं से भी अभिभावक द्वारा कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यह भी पढ़ें: जौनपुर: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 20 वर्ष की सश्रम कैद, 15 हजार रुपये जुर्माना

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें