महराजगंज : सड़क हादसे में घायल जीजा–साला की इलाज के दौरान मौत, गांव में मातम

बृजमनगंज, महराजगंज : नगर पंचायत बृजमनगंज के धानी रोड स्थित रेलवे ढाला के पास शुक्रवार की शाम करीब सात बजे सड़क किनारे लगे लोहे के एंगल से बाइक टकरा गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुँची बृजमनगंज पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भिजवाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया।

देर रात इलाज के दौरान दोनों युवकों की मृत्यु हो गई। उनकी मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। एक साथ जीजा और साले की मौत से क्षेत्र में गमगीन माहौल है। परिवारजन का रो-रो कर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक शिवकुमार निवासी सिकन्दरा जीतपुर और कौशलेंद्र निवासी मोगलहां, थाना कैंपियरगंज, जनपद गोरखपुर, आपस में रिश्तेदार थे। वे बृजमनगंज में एक रिश्तेदार के घर आए थे और शाम को लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।

दोनों का पोस्टमार्टम शनिवार को कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय

जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें