
महराजगंज। जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमोढ़ा में शनिवार देर रात कुछ अराजक तत्वों ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पास ही स्थित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के मुख पर कालिख पोत दी। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है, और उन्होंने इसे न केवल एक मूर्ति पर हमला, बल्कि पूरे समुदाय के आत्मसम्मान और अस्मिता पर सीधा आघात बताया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही तहसीलदार सदर भी गांव पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हालांकि, ग्रामीण पुलिस की शुरुआती कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि केवल माहौल संभालने से कुछ नहीं होगा, जब तक असली दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक गांव में नई मूर्ति स्थापित नहीं की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों के दबाव के बाद पुलिस ने 7 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। उन्होंने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो पूरे क्षेत्र में चक्का जाम और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल, गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, और पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है।