महराजगंज : पुलिस टीम की साहसिक कार्रवाई, गैंगस्टर अपराधी कन्हैया उर्फ चार्ली गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित

  • गैंगस्टर एक्ट, हत्या का प्रयास, फर्जीवाड़ा व चोरी जैसे कुल 10 से अधिक मामलों में था वांछित
  • सीमा क्षेत्र में सक्रिय संगठित गिरोह के विरुद्ध महराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता

महराजगंज। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पच्चीस हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी कन्हैया उर्फ चार्ली पुत्र घनश्याम, निवासी वार्ड नं. 02, नवलपरासी, थाना नवलपरासी, नेपाल राष्ट्र, उम्र 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। यह कुख्यात अपराधी पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहा था और कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था।

अभियुक्त पर थाना ठूठीबारी में पंजीकृत मुकदमा संख्या 129/2018 अंतर्गत धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट में इनाम घोषित था।गिरफ्तारी थाना बरगदवा क्षेत्र के महावनाला बगीचा से की गई, जहां अभियुक्त छिपा हुआ था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के कुशल नेतृत्व, दूरदर्शिता एवं दृढ़ संकल्प का प्रत्यक्ष उदाहरण है। उनके निर्देश पर जनपद में वांछित, फरार, इनामी व गैंगस्टर अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसका यह एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।

इस ऑपरेशन का संचालन अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में किया गया। कार्रवाई में बरगदवा के थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता एवं ठूठीबारी के थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित संयुक्त पुलिस टीम ने साहसिक भूमिका निभाई।

चार्ली का आपराधिक इतिहास

कन्हैया उर्फ चार्ली का अपराध गंभीर और विस्तृत है जिसमें हत्या का प्रयास, संगठित गिरोह से संबंध, चोरी, धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा, जालसाजी जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। उसके विरुद्ध दर्ज प्रमुख मुकदमे इस प्रकार हैं।अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अत्यंत गंभीर है। इसके विरुद्ध ठूठीबारी व निचलौल थाना क्षेत्रों में कुल 10 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

ठूठीबारी थाने में वांछित था, जिसमें इसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट महराजगंज भेजा गया है।एसपी द्वारा जारी किए गए निर्देशों एवं निगरानी के चलते जनपद में अपराधियों के विरुद्ध लगातार निर्णायक कार्रवाई जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बाइक पर खड़े होकर किया खतरनाक स्टंट 2006 ब्लास्ट केस में बेकसूर थे मुस्लिम – अबू आजमी फतेहपुर : नशे में धुत दारोगा ने दिखाए तेवर DJ की आवाज से भड़का हाथी कांवड़ियों पर किया हमला वडोदरा की सड़कों पर टहला मगरमच्छ, लोगों में हड़कंप