महराजगंज : पांच दिनों से गायब लड़के का मिला शव, हत्या के आरोप को लेकर परिजनों ने किया हाइवे जाम

महराजगंज। जनपद के नगर पालिका परिषद के चिऊरहा वार्ड निवासी 12 वर्षीय हिमांशु बीते 24 अगस्त को प्राइमरी स्कूल के पास गौशाला के पास खेल रहा था और अचानक गायब हो गया था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।

परिजनों ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति ने उनके बेटे को गायब किए है लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा उचित कार्यवाई नही की गई और कल शाम को दूबौली गांव में पोखरे के पास बच्चे का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद आज परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की लेकर महराजगंज फरेंदा हाइवे जाम कर दिया।

मौके पर बड़ी मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया गया है और पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी होने लगी। आनन फानन में पुलिस ने तीन लोगों की हिरासत में ले लिया। लेकिन परिजन ने और लोगों की गिरफ्तारी और आरोपियों का घर गिराने की मांग को लेकर हाइवे जाम कर रखे है। फिलहाल पुलिस जाम खुलवाने में लगी हुई है।

सदर कोतवाल निर्भय सिंह ने बताया कि पुलिस ने तुरंत अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू दर्ज किया था वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा पुलिस हाईवे जाम समाप्त करने के लिए लोगों को समझ रही है।

यह भी पढ़े : सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे’, फिर फांसी के फंदे से लटका छात्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें