
घुघली, महराजगंज: कप्तानगंज घुघली रेलवे लाइन पर प्रातः एक सनसनीखेज मामला सामने आया। स्टेशन मास्टर घुघली ने मेमो के जरिए पुलिस को सूचना दी कि खुशहाल नगर रेलवे स्टेशन के निकट पिलर संख्या 350/7 के पास एक युवक का शव पड़ा है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घुघली मय चौकी प्रभारी जखीरा व पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक अज्ञात युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष है तथा उसके दोनों हाथ और दोनों पैर बंधे हुए हैं। शव को देखकर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। सवाल यह उठता है कि कोई हाथ-पैर बंधे होने की स्थिति में आत्महत्या कैसे कर सकता है। लोगों में यह चर्चा है कि यह निश्चित रूप से हत्या है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
घटना की गंभीरता को देखते हुए फील्ड यूनिट की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरवाया और पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल के मर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान कराए जाने का प्रयास जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: विधायक पूजा पाल पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर: पुलिस पर अभद्रता का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल एसएसपी ने दिए जांच के आदेश