
घुघली, महराजगंज। पुरैना निचलौल मार्ग पर चौराहे से निकट पुलिया के नीचे नहर में बुधवार की सुबह करीब 6.30 बजे एक करीब 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पानी में डूबा हुआ दिखाई दिया। शव को देख लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मय फोर्स मौके पर पहुंचे घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने शव को नहर से निकलवाया और शव के शिनाख्त की कार्रवाई में जुट गए। मृतक की पहचान श्यामबदन चौहान पुत्र सुरेश चौहान निवासी ग्राम खुड़री थाना कोठीभार के रूप में हुई है। मृतक थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिया और अपनी ससुराल घुघली में रहता था।
मौके पर पहुंचे पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया से करीब 100 मीटर की दूरी पर देशी शराब की दुकान है। मृतक प्रायः वहां शराब पीने आता था। घटनास्थल पर बीती रात करीब 12 बजे उक्त व्यक्ति शराब पीकर पुलिया पर लेटा हुआ दिखाई दिया था। लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि शराब के नशे में उक्त व्यक्ति पुलिया से नीचे गिर गया होगा, जिससे नहर के पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई। खैर मामला चाहे जो भी हो पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।