महराजगंज : संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

चौक बाजार,महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सलामतगढ़ टोला औरहवा निवासी अशोक राजभर पुत्र रामजतन उम्र 25 वर्ष गांव के पूरब मुख्य सड़क के किनारे खूंटे से बधा लटकता शव मिला शव को देख ग्रामीणों ने शोर मचाया शोर को सुनकर गांव के तमाम लोग जुट गए। किसी ने घटना की सूचना चौक पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चौक और फॉरेस्टिंग टीम मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया। जानकारी के अनुसार अशोक राजभर पुत्र रामजतन शनिवार की सुबह घर से बैंक में पैसा निकालने के लिए गया था। समय करीब एक बजे गांव के पूरब मुख्य सड़क के बगल में गड़े खूंटे में फंदे से लटकता शव दिखाई दिया। शव को देखकर ग्रामीणों ने शोर मचाया शोर शराबे को सुनकर परिजन सहित गांव के तमाम लोग जुट गए।

किसी ने घटना की सूचना चौक पुलिस को दी।सूचना मिलते ही एसओ चौक रामचरन सरोज मय फोर्स और फॉरेस्टिंग टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया साथ ही शव का पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया।

बताते चलें कि रामजतन के तीन पुत्र हैं जिसमें मृतक अशोक सबसे छोटा है परिजनों के अनुसार अशोक का विवाह 05 जून को होना सुनिश्चित था जिसका तिलक 23 मई को था। बड़ा भाई जोधन और राकेश वर्तमान समय में घर से बाहर कमाने गए हैं।

घटना के बाद से पिता रामजतन माता बलवंती सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष चौक रामचरन सरोज से पूछे जाने पर बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही घटना का खुलासा हो सकेगा।पुलिस जांच में जुटी हुई हैं।

यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त

https://shorturl.at/4sp3I

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें