Maharajganj : नदी में डूबे व्यक्ति का तीन दिन बाद मिला शव

भास्कर ब्यूरो

Maharajganj : थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम सभा चौका स्थित राप्ती नदी में सिद्धार्थनगर जिले के  थाना जोगिया  निवासी अधेड़  व्यक्ति  की लाश  मिली सूचना पर पहुंची बृजमनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार  ग्राम सभा सतवाडी थाना जोगिया जनपद सिद्धार्थनगर निवासी जंग बहादुर यादव  ने  बृजमनगंज पुलिस को  दिए तहरीर में बताया  कि तीन दिन पूर्व उनके पिता  पिंगल यादव  उम्र करीब 55वर्ष  गांव के समीप  स्थित  राप्ती  नदी किनारे भैंस चरा रहे थे कि तभी भैंस नदी में चली गई भैंस को निकालने के लिए वह नदी में चले गए और डूब गए काफी खोजबीन के बाद उनका पता नहीं चला ।

तीन दिन बाद गुरुवार को नदी में डूबे  उनके पिता का शव महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के  चौका गांव स्थित राप्ती नदी में उतराता हुआ मिला। इस मामले थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस अग्रिम कार्यवाही में लगी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें