
भास्कर ब्यूरो
- फॉरेंसिक टीम व पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ शव को निकाला गया बाहर
Brijmanganj, Maharajganj : थाना क्षेत्र बृजमनगंज के ग्राम पंचायत कानापार के धानी बाजार में मंगलवार को एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति का शव घर के कमरे की छत की कुंडी में फंदे से लटका हुआ मिला सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल के बाद शव फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार धानी बाजार निवासी सतीश अग्रहरि उम्र करीब (40 वर्ष) अपनी पत्नी सुमन व चार बच्चों के साथ घर पर रहता था। करीब एक माह पहले मुम्बई से कमा कर घर पर आया था और परिवार के साथ रह रहा था।
सूत्रों की माने तो सतीश व उसकी पत्नी सुमन में बीते कुछ दिनो से आए दिन विवाद होता रहता था जिसके कारण मामला मारपीट तक पहुंच जाता था बीती सोमवार की रात्रि में सतीश का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद होने के बाद वह घर के दूसरे कमरे में सोने चला गया। मृतक की पत्नी सुमन ने बताया कि मंगलवार की सुबह घर में झाड़ू पोछा करने के काफी समय बाद जब सतीश के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वह उसे जगाने के लिए गई लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था । और छत की कुंडी में फंदे में लटका सतीश का शव दिखाई दिया। घटना की जानकारी सुमन ने मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे धानी चौकी पर दिया।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बृजमनगंज सत्य प्रकाश सिंह व पहुंचे चौकी प्रभारी धानी अरविंद यादव व ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गए फॉरेंसिक टीम व पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का गहन जांच पडताल किया । इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।